KL Rahul Mahakaleshwar Mandir : IND vs NZ तीसरे वनडे से पहले केएल राहुल उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। राहुल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
KL Rahul Mahakaleshwar Mandir Visit: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज के रोमांचक मुकाबलों के बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने आध्यात्मिक आस्था का परिचय दिया है। तीसरे वनडे मुकाबले से पहले केएल राहुल उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। तीसरा वनडे मैच रविवार, 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। इंदौर पहुंचने से पहले राहुल ने उज्जैन जाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने नंदी महाराज की पूजा करने के बाद गर्भगृह में भगवान महाकाल के दर्शन किए। यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और देश-विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है।

KL Rahul Mahakaleshwar Mandir : पहले भी कई बार महाकाल के दर्शन कर चुके हैं केएल राहुल
केएल राहुल का महाकालेश्वर मंदिर से विशेष जुड़ाव रहा है। इससे पहले भी वे कई मौकों पर यहां दर्शन करने आ चुके हैं। IPL 2024 की शुरुआत से पहले राहुल अपने माता-पिता के साथ महाकालेश्वर पहुंचे थे। 2023 में इंदौर टेस्ट से पहले वे अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ भी महाकाल के दर्शन कर चुके हैं।
KL Rahul Mahakaleshwar Mandir : शानदार फॉर्म में चल रहे हैं केएल राहुल

क्रिकेट की बात करें तो केएल राहुल फिलहाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में राहुल ने नाबाद 112 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि, उनके शतक के बावजूद टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल की 131 रनों की पारी भारत पर भारी पड़ी।
KL Rahul Mahakaleshwar Mandir : राहुल से पहले कोचिंग स्टाफ ने भी किए थे दर्शन
गौरतलब है कि केएल राहुल से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और बैटिंग कोच सितांशु कोटक भी महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। दोनों सुबह 4 बजे होने वाली प्रसिद्ध भस्म आरती के समय मंदिर पहुंचे थे और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि महादेव का आशीर्वाद लेकर मैदान में उतरने वाले केएल राहुल तीसरे वनडे में टीम इंडिया के लिए कैसी दमदार पारी खेलते हैं।