8th Pay Commission Update 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत

8th Pay Commission News: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही इसकी आधिकारिक अधिसूचना (official notification) जारी कर दी जाएगी।

1 जनवरी 2026 से शुरू होगा आयोग का कार्यकाल

सरकारी जानकारी के अनुसार, 8वें वेतन आयोग का कार्यकाल 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा। गौरतलब है कि 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) 1 जनवरी 2016 से प्रभाव में आया था और उसका 10 साल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।

8वें वेतन आयोग की घोषणा हुई थी 16 जनवरी 2025 को

मोदी सरकार ने 16 जनवरी 2025 को आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की थी। हालांकि इसके बाद छह महीने से ज्यादा बीत चुके हैं और अब तक नियुक्तियों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी तनाव (tension) में थे कि वेतन संशोधन की प्रक्रिया में देरी न हो।

राज्यसभा में मंत्री ने दी जानकारी

वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि सरकार को इस संबंध में कई हितधारकों से इनपुट प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि “उचित समय पर अधिसूचना जारी की जाएगी।” साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि आयोग अपनी सिफारिशें तय समयसीमा के भीतर पेश करेगा।

1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

इस नए वेतन आयोग से 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा। सैलरी (salary), पेंशन (pension), भत्ता (allowances) समेत तमाम वित्तीय लाभों में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *