जौनपुर से चौंकाने वाली खबर: शादी के अगले ही दिन मौत
Old Man’s Marriage and Death : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां 75 साल के सगरू राम ने तीन बच्चों की मां से शादी की, लेकिन शादी के अगले ही दिन उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शादी से पहले की जिंदगी
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव के रहने वाले सगरू राम (70) की पहली शादी करीब 40 साल पहले बेलाव गांव की अनारी देवी से हुई थी। लेकिन संतान न होने की वजह से उनका वैवाहिक जीवन अधूरा रहा। एक साल पहले पत्नी अनारी देवी का बीमारी से निधन हो गया था। इसके बाद सगरू राम अकेले रहते थे।
विधवा महिला से हुआ संपर्क
इसी बीच गांव की ही मनभावती (35) से उनका संपर्क हुआ। मनभावती के पति की मौत सात साल पहले बीमारी से हो गई थी। उसके तीन बच्चे हैं – दो बेटे और एक बेटी। अकेलापन दूर करने और जीवनसाथी की तलाश में दोनों परिवारों की सहमति से मंदिर में शादी का फैसला हुआ।
मंदिर में हुई शादी, वीडियो हुआ वायरल
सोमवार को सगरू राम और मनभावती ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खुशी-खुशी जयमाल करते नजर आते हैं।
वीडियो में सगरू राम खुद ताली बजाते दिखते हैं।
पत्नी की मांग में सिंदूर भरते समय लोगों ने मजाक में कहा कि “सही से भरो”, तो उन्होंने काफी देर तक सिंदूर लगाया।
शादी पूरी होने के बाद मनभावती ने उनके पैर छुए और उन्होंने आशीर्वाद दिया।
सुहागरात बनी आखिरी रात
शादी की रात पत्नी मनभावती अपनी बेटी को लेकर अंदर सोने चली गई, जबकि सगरू राम दोनों बेटों के साथ बाहर सोए। मंगलवार की भोर में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। गले में ऐंठन और गर्दन टेढ़ी हो जाने पर पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि घटना की जानकारी है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल परिवार और ग्रामीणों में शोक की लहर है। वहीं, सगरू राम का भतीजा जो दिल्ली में नौकरी करता है, उसे सूचना दी गई है।
ग्रामीणों में चर्चा
गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे किस्मत का खेल बता रहे हैं कि जिस बुजुर्ग ने लंबे समय बाद साथी पाया, उसी की शादी की रात उसकी आखिरी रात बन गई।
यह खबर न सिर्फ जौनपुर बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है।