सलमान खान की ‘Bajrangi Bhaijaan 2’ कंफर्म, निर्देशक कबीर खान ने किया बड़ा खुलासा

Bajrangi Bhaijaan 2 Confirmed: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की 2015 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ अब जल्द ही सीक्वल के साथ वापसी करने वाली है। फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे इस मेगा ब्लॉकबस्टर के सीक्वल पर सलमान खान के साथ बातचीत कर रहे हैं।

कबीर खान ने क्या कहा

कबीर खान ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि हमने Bajrangi Bhaijaan 2 के बारे में ज़रूर बात की है। आज के दौर में जब हर फ्रेंचाइज़ी फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है, तो हम भी सीक्वल पर सोच रहे हैं। लेकिन हम इसे सिर्फ़ नाम या बॉक्स ऑफिस नंबरों के लिए नहीं बनाना चाहते। हम सही कहानी का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि पहली फिल्म की विरासत बनी रहे।”

उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें वैसी ही दमदार स्क्रिप्ट मिली जो बजरंगी भाईजान के स्तर की हो, तो मैं ज़रूर सीक्वल बनाऊंगा, लेकिन सही कारणों से, न कि सिर्फ मुनाफे के लिए।”

क्या स्क्रिप्ट हो गई है तैयार ?

फिलहाल स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार नहीं है। कबीर खान ने साफ किया कि वे जल्दबाज़ी में कुछ नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, “अगर सही कहानी एक साल बाद भी मिले, तो हम तब सीक्वल बनाएंगे। हमारी प्राथमिकता फिल्म की आत्मा और भावनाओं को कायम रखना है।”

‘बजरंगी भाईजान’ की जबरदस्त कमाई

2015 में रिलीज़ हुई बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। फिल्म ने केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धमाल मचाया था।

बजट: लगभग ₹90 करोड़
कुल कमाई: लगभग ₹922 करोड़ (वर्ल्डवाइड)
थिएटर्स में प्रदर्शन: 7 हफ्तों तक चला

फिल्म की कहानी

‘बजरंगी भाईजान’ एक हनुमान भक्त पवन (सलमान खान) की इमोशनल जर्नी को दर्शाती है, जो एक गूंगी पाकिस्तानी बच्ची ‘मुन्नी’ को उसके परिवार से मिलाने के लिए सरहद पार करता है। यह फिल्म इंसानियत, प्यार और विश्वास की अनोखी मिसाल थी जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों ने दिल से सराहा।

अब दर्शकों को इंतजार है

अब जबकि Bajrangi Bhaijaan 2 पर काम की पुष्टि हो गई है, सलमान खान के फैंस इस भावनात्मक और प्रेरणादायक सफर की अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार पवन किन चुनौतियों से जूझते हैं और क्या एक बार फिर इंसानियत की जीत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *