अब हर कोना रहेगा कैमरे की नजर में : CBSE का बड़ा फैसला, सभी स्कूलों में अनिवार्य होंगे CCTV कैमरे

CBSE, New Delhi : छात्रों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब सभी CBSE से संबद्ध स्कूलों को अपने पूरे कैंपस में हाई-रिज़ोल्यूशन CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही, स्कूलों को कम से कम 15 दिनों की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखनी होगी।

CBSE ने सोमवार को दिशा-निर्देशों में बदलाव करते हुए यह निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार, स्कूलों में ऐसी निगरानी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे छात्रों की गतिविधियों पर हर समय नजर रखी जा सके। खास बात यह है कि कैमरे सिर्फ वीडियो ही नहीं, बल्कि ऑडियो रिकॉर्डिंग भी करेंगे।

कहां-कहां लगेंगे कैमरे ?

नए नियमों के तहत, स्कूलों को मुख्य गेट, क्लासरूम, स्टाफ रूम, लैब, लाइब्रेरी, कैंटीन, गलियारे, सीढ़ियां, खेल मैदान और शौचालयों के बाहर कैमरे लगाने होंगे। हालांकि, शौचालय और वॉशरूम के अंदर कैमरे लगाने की मनाही है, ताकि छात्रों की निजता बनी रहे।

रिकॉर्डिंग रखना होगी सुरक्षित

CBSE ने स्पष्ट किया है कि सभी कैमरे ऐसी स्टोरेज डिवाइसेज से जुड़े हों, जिनमें कम से कम 15 दिनों की रिकॉर्डिंग सेव रहे। इस रिकॉर्डिंग को ज़रूरत पड़ने पर संबंधित प्राधिकरण को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

स्कूलों को देनी होगी निगरानी व्यवस्था की रिपोर्ट

बोर्ड ने स्कूलों से यह भी कहा है कि वे यह प्रमाणित करें कि उन्होंने सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया है। निगरानी व्यवस्था की रिपोर्ट समय-समय पर CBSE को भेजनी होगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

क्यों उठाया गया यह कदम ?

पिछले कुछ वर्षों में स्कूल परिसरों में हुई सुरक्षा संबंधी घटनाओं ने चिंताएं बढ़ाई हैं। माता-पिता और समाज द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवालों के बीच CBSE का यह निर्णय बच्चों को सुरक्षित और पारदर्शी माहौल देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

अब जब हर कोना कैमरे की निगरानी में रहेगा, तो न सिर्फ छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि स्कूल प्रशासन की जवाबदेही और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *